मंत्री यादविंद्र गोमा ने दगोह में 75 लाख रुपए के विकास कार्य किए लोकार्पित - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंत्री यादविंद्र गोमा ने दगोह में 75 लाख रुपए के विकास कार्य किए लोकार्पित

 मंत्री यादविंद्र गोमा ने दगोह में 75 लाख रुपए के विकास कार्य किए लोकार्पित

कहा- दगोह क्षेत्र की समस्याओं से बखूबी परिचित, दलगत राजनीति से उपर उठकर करेंगे विकास


जयसिंहपुर आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने आज जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दगोह में 75 लाख रुपए की विभिन्न विकास कार्यों को लोकार्पित किया। उन्होंने 25 लाख रुपए की लागत से तैयार ग्राम पंचायत भवन दगोह, 6 लाख रुपए की लागत का सामुदायिक सेवा केंद्र, 9 लाख रुपए की लागत के महिला मंडल भवन दगोह खास और दरोबड़ और अनुसूचित जाति बस्ती मझेड़ा, लुगट और पड़मन क्षेत्र के लिए 34.43 लाख की पेयजल योजना का उद्घाटन किया।

   मंत्री ने इस दौरान दगोह में आयोजित जनसभा में स्थानीय लोगों को विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण पर बधाई दी।

   उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने हमेशा दलगत राजनीति से उपर उठकर कार्य किया है और लगातार क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहेंगे। मंत्री ने दुर्गा महिला मंडल भवन और काहण महिला मंडल भवन निर्माण के लिए 2-2 लाख रुपए, दरोबड़ में महिला मंडल भवन में अतिरिक्त निर्माण कार्य के लिए 1.50 लाख रुपए और अरंडा व अन्य महिला मंडलों को 11-11 हजार रुपए देने की घोषणा की। 

    मंत्री ने स्थानीय लोगों के आईटीआई निर्माण दगोह में करने के आग्रह पर आश्वासन दिया कि लोगों की मांग को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। 

    इस दौरान आयुष मंत्री ने ग्राम पंचायत दगोह की 125 लाभार्थी महिलाओं को सिलाई मशीनें भी वितरित की।

स्थानीय पंचायत ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मंत्री को सम्मानित भी किया। 

   इस मौके पर पूर्व बीसीसी अध्यक्ष जसवंत ढढवाल, एसडीएम संजीव ठाकुर, बीडीओ सिकंदर कुमार, विभिन्न पूर्व प्रधान, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं