विधायक किशोरी लाल की अध्यक्षता में खंड स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न
विधायक किशोरी लाल की अध्यक्षता में खंड स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न
विधायक ने विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित विभागों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बैजनाथ
खंड विकास कार्यालय बैजनाथ के सभागार में आज खंड स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल ने की। बैठक में गैर-सरकारी सदस्यों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न शिकायतों, जनसमस्याओं तथा प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं मौके पर ही प्राप्त शिकायतों का समाधान किया गया जबकि शेष समस्याओं के त्वरित निपटारे हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान विधायक ने उपमंडल में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की व्यापक समीक्षा भी की। उन्होंने ने जल शक्ति विभाग को चरामति कूल्ह को शीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को सिंचाई सुविधा में किसी प्रकार की बाधा न आए साथ ही पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देने को भी कहा।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सभी सड़कों को दुरुस्त रखने खराब मार्गों की तत्काल मरम्मत करने तथा दुर्घटना संभावित स्थानों पर क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए। वहीं विद्युत विभाग को वोल्टेज समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने, ट्रांसफॉर्मरों की कार्यप्रणाली सुधारने तथा बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निपटारे के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को उपमंडल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने, आवश्यक स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने और दवाईयों की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने पुलिस विभाग को क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने, भीड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त व्यवस्था करने तथा ट्रैफिक जाम की समस्या का प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने सकड़ी स्थित नव-निर्माणाधीन आईटीआई भवन के रुके कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि युवाओं को समय पर प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।
विधायक किशोरी लाल ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता को बेहतर और समयबद्ध सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करें तथा जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता और गंभीरता से समाधान सुनिश्चित करें।
बैठक की कार्यवाही का संचालन एस डी एम बैजनाथ संकल्प गौतम ने किया।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक संदीप शर्मा, तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर, खंड विकास अधिकारी सुमन कुमारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण अजय सूद, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति राहुल धीमान, अधिशाषी अभियंता विद्युत मनोज मनहास, रेंज वन अधिकारी दीपक भरमौरिया, तहसील कल्याण अधिकारी अलोक ठाकुर, प्रधानाचार्य पंडित संतराम महाविद्यालय प्रदीप कौंडल, प्रधानाचार्या आई टी आई रीता शर्मा सहित सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं