“मनाली में पर्वतीय अध्ययन भ्रमण: ऑल इंडिया सर्विसेज़ के प्रशिक्षु होंगे शामिल”
“मनाली में पर्वतीय अध्ययन भ्रमण: ऑल इंडिया सर्विसेज़ के प्रशिक्षु होंगे शामिल”
महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान तथा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी के सहयोग से विशेष फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत हिमालयी पर्वतीय अध्ययन भ्रमण का आयोजन
मनाली : ओम बौद्ध /
अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स
मनाली, महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान तथा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी के सहयोग से विशेष फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत हिमालयी पर्वतीय अध्ययन भ्रमण का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम में भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय राजस्व सेवा, भारतीय वन सेवा एवं अन्य ग्रुप–A केंद्रीय सिविल सेवाओं के अधिकारी प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं। 10 सप्ताह का यह विशेष फाउंडेशन कोर्स 3 नवम्बर 2025 से 9 जनवरी 2026 तक चलेगा।इसी के क्षेत्रीय प्रशिक्षण घटक के रूप में 16 से 21 नवम्बर 2025 तक छः दिवसीय हिमालयी अध्ययन भ्रमण निर्धारित किया गया है। पर्वतारोहण संस्थान मनाली के सहयोग से प्रशिक्षुओं को पर्वतीय भू-भाग में गति-निर्धारण, अनुकूलन प्रक्रिया सर्वाइवल तकनीक, आपदा प्रबंधन अभिमुखीकरण, पर्यावरण संरक्षण आदि से संबंधित व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाएगा तथा उन्हें स्थानीय प्रशासन एवं समुदायों के साथ संवाद करने का अवसर भी मिलेगा।
अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स मनाली के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि इस यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारी प्रशिक्षुओं को लाहुल स्पीति के उच्च हिमालयी एवं दुर्गम क्षेत्रों में भी ले जाया जाएगा, जिससे उन्हें वहाँ की प्रशासनिक जटिलताओं, अत्यंत कठोर जलवायु परिस्थितियों, सामरिक सीमाई महत्व तथा विशिष्ट सामाजिक–सांस्कृतिक परिवेश को निकट से समझने का अवसर मिलेगा। अधिकारी प्रशिक्षुओं को दुर्गम एवं अप्रवेश्य क्षेत्रों में शासन संबंधी चुनौतियों का प्रत्यक्ष अनुभव, आपदा–संवेदी एवं पर्यावरणीय रूप से नाज़ुक हिमालयी क्षेत्रों का व्यावहारिक परिचय, सीमावर्ती क्षेत्रों की सामरिक गतिशीलता एवं जिला-स्तरीय समन्वय तंत्र की समझ, अधिक शारीरिक–मानसिक सहनशक्ति, अनुकूलन क्षमता एवं टीम समन्वय कौशल शामिल है। उन्होंने बताया कि
कुल 33 अधिकारी प्रशिक्षु तथा 02 साथ आने वाले अधिकारी इस महत्त्वपूर्ण क्षेत्रीय अध्ययन कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। पर्वतारोहण संस्थान ने सहयोग के लिए स्थानीय प्राधिकरणों एवं जिला प्रशासन का सहयोग जताया है।


कोई टिप्पणी नहीं