“अम्बेडकर मिशन सोसाइटी ने जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की”
“अम्बेडकर मिशन सोसाइटी ने जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की”
आज अम्बेडकर भवन चम्बा में अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार प्रबुद्ध भारत परीक्षा के अंतिम परिणाम के अनुसार जिला चम्बा के प्रत्येक केंद्र के कनिष्ठ वर्ग (छठी से बाहरवीं) के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के विजेताओं के बीच में जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
उक्त जानकारी देते हुए अम्बेडकर मिशन सोसाइटी की महासचिव अनूप राही ने कहा कि प्रबुद्ध भारत फाउंडेशन फगवाड़ा, पंजाब द्वारा भारत रत्न बाबा साहिब डॉ भीम राव अम्बेडकर पर आधारित 16वीं बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न भागों में करवाया गया । इस वर्ष डॉ अम्बेडकर का जीवन संघर्ष विषय पर जिला चम्बा में छः परीक्षा केंद्रों चम्बा, तीसा, सलूणी, डलहौज़ी, साहू और सिहुंता में आयोजन किया गया । चम्बा जिला के विभिन्न केंद्रों में लगभग 370 बच्चों ने कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में भाग लिया ।
आज के कार्यक्रम के दौरान वन निगम चम्बा के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रघु राम मानव मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहें।
सर्वप्रथम अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर द्वारा मुख्यातिथि को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत मुख्यातिथि व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों द्वारा बाबा साहिब डॉ भीम राव अम्बेडकर की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पण कर श्रधांजलि अर्पित की गयी। तदोपरांत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन प्रोफेसर अविनाश पाल द्वारा किया गया। निर्जला राही व रोहित रामोत्रा स्कोरर के रूप में शामिल रहें।
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिमाचल, भारत सामान्य ज्ञान, विश्व सामान्य ज्ञान, समसामायिक ज्ञान (Current Affairs), सामान्य विज्ञान, खेलकूद, अम्बेडकर, बुद्ध, संविधान इत्यादि से प्रश्न पूछे गए।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला चम्बा की छः टीमों में कड़ी टक्कर के बाद तीसा केंद्र से राहुल, जतिन और सोनिका की टीम प्रथम, डलहौज़ी केंद्र से मन्नत नाहर, तनूजा और आकाश की टीम द्वितीय तथा सिहुंता केंद्र से राहुल चौधरी तृतीय रहें।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 2100 रूपये व प्रमाण पत्र, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 1500 रूपये व प्रमाण पत्र, तृतीय पुरस्कार के रूप में 1200 रूपये व प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान गुरू रविदास सभा के प्रधान जितेंद्र सूर्या, अम्बेडकर सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संघ के प्रधान मनोहर हितेषी, भीमा बाई महिला मंडल प्रधान अमृता चौहान, अम्बेडकर यूथ कल्ब प्रधान कार्तिक कुमार, गुरु रविदास महासभा हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उप प्रधान जीतेश्वर सूर्या, अम्बेडकर मिशन सोसाइटी के प्रधान योगेश्वर अहीर, दीपक कुमार, अरुण डालिया, कंचन, रोहित रामोत्रा, निर्जला राही, मनेश रामोत्रा, कविता कुमारी, शुभम कुमार, दलवीर सूर्या, राजिंद्रा सूर्या, कमला इत्यादि उपस्थित रहें।


कोई टिप्पणी नहीं