ज्वाली बिधानसभा क्षेत्र के तहत तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली बिधानसभा क्षेत्र के तहत तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया

 ज्वाली बिधानसभा क्षेत्र के तहत तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया 


ज्वाली : राजेश कतनौरिया /

जिसमें मुख्य अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने शिरकत की | बही मुख्य अतिथि प्रोफेसर चंद्र कुमार का विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ब समस्त स्टाफ ने विद्यालय पहुंचने पर उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया |इसके उपरांत बच्चों द्वारा मार्च पास्ट करते हुए जिसमें विद्यालय के चारों सदनों और स्काउट एंड गाइड यूनिट सलामी दी उसके बाद बैंडेज सेरेमनी हुई जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर चंद्र कुमार और आए हुए अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया उसके उपरांत मुख्य अतिथि और विद्यालय चेयरमैन बरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा सहित दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया उसके बाद मुख्य अतिथि प्रोफेसर चंद्र कुमार जी को विद्यालय चेयरमैन बरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने शाल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया उसके उपरांत कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार के कर कमलों से विद्यालय में रोबोटिक लैब का उद्घाटन भी किया गया और उसके बाद कक्षा छठी के विद्यार्थियों जिसमें अक्षित गोरिया,यशिका,परिधि,रिआंश, नक्श, नव्या एंड पार्टी ने गणेश बंदना की प्रस्तुति दी उसके बाद विद्यालय चेयरमैन बरिंद्र नरियाल द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया उसके बाद कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों जिसमें नंदनी,कनिका, माही,इशानी,वन्य,नैंसी,नौशीन एंड पार्टी ने हिमाचली नृत्य प्रस्तुत किया उसके बाद कक्षा चतुर्थ के बच्चों द्वारा जिसमें ओल्ड एंड न्यू थीम की प्रस्तुति दी उसके बाद कक्षा चतुर्थ स के बच्चों द्वारा जिसमें फनी डांस की प्रस्तुति दी गई उसके बाद कक्षा आठवीं कक्षा के बच्चों द्वारा जिसमें अभिनंदन,सात्विक,आरव,समर,काव्य एंड पार्टी ने पेट्रोटिक गीत की प्रस्तुति पेश की उसके बाद कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों जिसमेंआर्यन,प्रतीक,आराध्या,अनुजय,अयान,हरमन एंड पार्टी ने अघोरी नृत्य प्रस्तुत किया उसके बाद कक्षा सातवीं की लड़कियों द्वारा जिसमें जानवी,समर्थ, पार्थ ,लक्ष्य,दक्षित एंड पार्टी ने ओल्ड एज होम एक्ट की प्रस्तुति पेश की उसके बाद विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा द्वारा वार्षिक विद्यालय रिपोर्ट पढ़ी गई उसके बाद कक्षा बारहवीं और नवम की लड़कियों ने हिमाचली नाटी जिसमें मनस्वी,दिव्यांशी, श्रेया,विवा,एंड पार्टी ने प्रस्तुति दी उसके बाद कक्षा आठवीं के बच्चों ने जिसमें शैवी,अवनी,कशिश,आरोही, अवनीश,पार्थ एंड पार्टी ने सभी का मोह लिया उसके उपरांत कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों द्वारा जिसमें पर्व,प्रियांश,शिवांश,विहान, रिद्धित ,अयान,एंड पार्टीन बहुत सुंदर प्रस्तुति दी उसके बाद कक्षा नवम की लड़कियों ने महाभारत पर लघु नाटिका प्रस्तुत की जिसमें आरोही,नवनिधि,ऋद्धि,प्रियांशी,अन्वी,एंड पार्टी ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी उसके बाद कक्षा छठी के विद्यार्थियों द्वारा हिप हॉप डांस किया जिसमें विपुल,आरव,नक्श,अनिरुद्ध,अशुभ,एंड पार्टी ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी उसके बाद कक्षा छठी के बच्चों द्वारा बाल विवाह एक्ट प्रस्तुत किया जिसमें आराध्या,मध्याय, नवनीत,तृषा,आराध्या,एंड पार्टी ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी उसके उपरांत मुख्य अतिथि प्रोफेसर चंद्र कुमार ने भाषण प्रस्तुत किया उसके बाद पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया और उसके बाद पंजाबी फोक डांस की प्रस्तुति कक्षा नवम और दशम के विद्यार्थियों ने जिसमें काश्वी, नवृति,अनन्य, अभिनदनी,निधि एंड पार्टी ने शानदार प्रस्तुति दी और अंतिम प्रस्तुति कक्षा नवम के लड़कों द्वारा भांगड़ा प्रस्तुत किया गया और अंत में विधालय चेयरमैन बरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने आए हुए सभी अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद किया|

इस अबसर पर प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी संसार सिंह संसारी, शमशेर सिंह, राकेश जमवाल इत्यादि गमणाया एबम काफ़ी संख्या में अबिभाबक मौजूद रहे |


कोई टिप्पणी नहीं