यूको बैंक रायसन में चोरों द्वारा चोरी का प्रयास
यूको बैंक रायसन में चोरों द्वारा चोरी का प्रयास
सीसी कैमरा को भी पहुंचाया नुकसान
रायसन : ओम बौद्ध /
रविवार रात कुछ अज्ञात चोरों द्वारा रायसन में यूको बैंक की शाखा से चोरी करने का प्रयास किया l शाखा प्रबंधक राम कृष्ण ने बताया कि चोर रात्रि के समय बैंक के पिछले दरवाज़े से बैंक में घुसे और अंदर आकर सैफ रूम का दरवाजा तोड़ा और सैफ तोड़ने की कोशिश की गई l मगर सेफ़ तोड़ने में चोर नाकाम रहे l मगर टैब और डीवीआर भी चोर साथ ले गए l चोरों ने बैंक में लगे सीसी टीवी के साथ साथ अन्य चीजों को भी नुकसान पहुंचाया है l ज्ञात रहे कि रायसन में पुलिस गश्त न होने के कारण यहां चोरों और नशेड़ियों के हौसले बुलंद है l बीते दिनों भी रायसन ( चण्डीगढ़) में चोरों द्वारा एक निजी घर के सीसी टीवी की तारों को भी तोड़ा गया l और अन्य चीजों को भी नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की गई थी l स्थानीय लोगों का कहना है कि रात और दिन के समय यहां कई जगहों पर नशेड़ियों का डेरा लगा रहता है l और रात को चोर चोरी को अंजाम देते हैं l बीते कुछ महीनों से यहां कुछ न कुछ वारदातें हो रही है l मगर अभी तक पुलिस भी लगाम लगाने में असफल रही है l शाखा प्रबंधक ने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है और मंडी से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है l लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन से लोगों ने कई बार यहां पुलिस गश्त लगाने की गुहार भी लगाई थी मगर पुलिस द्वारा अभी गश्त पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है l जिस के कारण चोरों और नशेड़ियों के हौसले बुलंद है l

.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं