राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलका मे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन किया गया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलका मे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन किया गया। इस
उपलक्ष्य पर विद्यालय के बर्तमान प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ठाकुर ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस शिविर में 25 के शिविर मे भाग लिया। स्वयं सेवियों ने शिविर से प्राप्त हुए अपने अनुभवों को मंच पर साझा किया । कार्यक्रम अधिकारी जोगिंदर सिंह ने सात दिवसीय विशेष शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। जोगिंन्द्र सिंह ने सात दिवसीय शिविर के दौरान किये गए विकासात्मक कार्यों के बारे में बताया।
इस उपलक्ष्य पर बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ठाकुर ने बच्चों राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं राष्ट्र निर्माण में अपना सकारात्मक सहयोग देने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों के इलावा स्वयंसेवियों, विद्यालय के विद्यार्थी व उनके अविभावक भी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं