प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रिवालसर में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह सम्पन्न
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रिवालसर में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह सम्पन्न
रिवालसर : अजय सूर्या /
बल्ह उपमंडल में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रिवालसर में “वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह” बड़े उत्साह और आत्मीयता के वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसका संचालन बी.के. सुनीता दीदी के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लेखराज राणा (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं उत्तर भारत क्षेत्र मंत्री, विश्व हिन्दू परिषद) उपस्थित रहे। साथ ही साहित्यकार कृष्ण चन्द महादेवीया, रिटायर्ड कर्नल टी.पी.एस. राणा, कैप्टन पद्मनाभ, कैप्टन महेन्द्र सिंह राणा, एक्स-सर्विसमैन लीग के चेयरमैन घनश्याम ठाकुर, समाजसेवी भास्कर ठाकुर व पवन भाई सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन के अनुभव और प्रेरणादायक विचार साझा किए। अंत में सभी को ईश्वरीय सौगातें भेंट की गईं और ब्रह्मा भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन मधुर गीत “भगवान हमारे साथ है, डरने की क्या बात है” के साथ हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं