ग्राम पंचायत डंखर के डंखर गांव में प्राथमिक पाठशाला के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण - Smachar

Header Ads

Breaking News

ग्राम पंचायत डंखर के डंखर गांव में प्राथमिक पाठशाला के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

 ग्राम पंचायत डंखर के डंखर गांव में प्राथमिक पाठशाला के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण


काजा : ओम बौद्ध /

विधानसभा क्षेत्र लाहौल–स्पीति की विधायक सुश्री अनुराधा राणा ने ग्राम पंचायत डंखर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला डंखर गौपा के नवनिर्मित 6 कमरों के भवन का जिसकी अनुमानित लागत 25 लाख है का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने भवन को औपचारिक रूप से जनता को समर्पित किया।

विधायक ने कहा कि सरकार ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए भवन के निर्माण से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध होगा।


स्थानीय लोगों ने नए भवन के निर्माण के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षकों तथा ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। तत्पश्चात विधायक ने ग्रामीणो से जनसमस्याओं को जाना और विभागों के अधिकारीयों को समाधान के लिए निर्देशित किया।

कोई टिप्पणी नहीं