मनाली में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

 मनाली में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित 

एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा पहुंचे मुख्य अतिथि


 मनाली : ओम बौद्ध /

मनाली के सर्किट हाउस में उपमंडल स्तर पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया जिसमें प्रेस काउंसिल आफ इंडिया द्वारा इस वर्ष के दिए गए विषय " भ्रामक सूचनाओं के बीच पत्रकारिता का संरक्षण" पर विचार सांझे किए । इंटर नेशनल प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलेश बौद्ध ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा मुख्य अतिथि पहुंची। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की बहुआयामी भूमिका है । लोगों को आशा रहती है कि पत्रकारों के माध्यम से तथ्यपूरक व संतुलित खबरें देखने और पढ़ने को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि आज के समय में मीडिया की उपयोगिता, महत्व एवं भूमिका निरंतर बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि समय समय पर प्रदेश सरकार द्वारा भी पत्रकारों को सुविधाएं प्रदान करवाई जाती है। उन्होंने कल्याणकारी तथा विकास नीतियों को उचित अधिमान देने तथा सरकार व प्रशासन को सहयोग देने हेतु पत्रकारों का धन्यवाद किया । इस अवसर पर प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक मीडिया से पत्रकार छविंद्र ठाकुर, नरेंद्र अगरिया, संदीप सिंह, मोहन सिंह बोकटपा, संजय भारद्वाज ने अपने अपने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं