मांगों को लेकर प्रदेश डिपो संचालक समिति का चंबा में जोरदार प्रदर्शन - Smachar

Header Ads

Breaking News

मांगों को लेकर प्रदेश डिपो संचालक समिति का चंबा में जोरदार प्रदर्शन

 मांगों को लेकर प्रदेश डिपो संचालक समिति का चंबा में जोरदार प्रदर्शन


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

प्रदेश डिपो संचालक समिति ने शनिवार को मुख्यालय में मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान डिपो होल्डरों ने चौगान से लेकर डीसी ऑफिस तक रैली भी निकाली। इस दौरान डिपो होल्डरों ने जमकर नारेबाजी भी की। इसके उपरांत डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई समिति के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के करीब 5250 पीडीएस डिपो धारकों को सरकार की ओर से चार फ़ीसदी कमीशन दी जा रही है जबकि डिपो संचालक में आने वाले भारी भरकम खर्च के आगे यह राशि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है इसके चलते डिपो होल्डरों को काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनावों से पूर्व डिपो होल्डरों को बीस हजार मासिक वेतन देने का वादा किया था इस वायदे को बाकायदा चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया था। मगर बड़े खेद का विषय है कि कांग्रेस को सत्ता में आए 3 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अभी तक यह वादा पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने साथ ही कहा कि खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से डिपो होल्डरों पर पहले ही तरह के नियम लागू कर रखे गए हैं। और अब डिपो धारकों को फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से राशन वितरित करने की आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों के बिना मोबाइल और इंटरनेट के लागू कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे आदेश जारी करने से पहले डिपो होल्डरों को आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तर्ज पर मोबाइल व इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाए। अन्यथा डिपो धारक प्रदेश भर में राशन वितरण का कार्य बंद करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर शीघ्र डिपो होल्डरों की मांगों को पूरा न किया गया तो वे आगामी दिनों में सभी पाश मशीने जिला मुख्यालय में जमा करवाने को मजबूर होंगे इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व संबंधित विभाग की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं