मतदाता साक्षरता तथा मतदाता जागरूकता अभियान एक क्लब के द्वारा आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

मतदाता साक्षरता तथा मतदाता जागरूकता अभियान एक क्लब के द्वारा आयोजित

 मतदाता साक्षरता तथा मतदाता जागरूकता अभियान एक क्लब के द्वारा आयोजित 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर मतदाता साक्षरता तथा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाह कुलारा में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा संवादात्मक सत्र" का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम इंदौरा डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर, तहसीलदार इंदौरा अमनदीप सिंह , इलेक्शन कानूनगो रॉबिन धीमान , कार्यवाहक प्रधानाचार्य कुसुम लता , एलसी क्लब प्रभारी अंजना कुमारी , मंच संचालक प्रवक्ता सीमा डोगरा , क्विज मास्टर  रजनीश सिंह , विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर व इलेक्शन कानूनगो रॉबिन धीमान द्वारा बच्चों के साथ सीधा मतदान के महत्व पर सीधा संवाद किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता प्रतियोगिता में कक्षा नवी की तनीषा , लक्ष्मी तथा अजिंक्य ने कल 30 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी सोशल मीडिया व स्वीप प्रभारी नरेश कुमार इंदौरा । ने एक प्रेस विज्ञाप्ति मे आज दीं l

कोई टिप्पणी नहीं