पपरोला के एक दंपति ने निगला जहर, कर्ज में डूबा था,पति की हुई मौत, पत्नी का चल रहा इलाज - Smachar

Header Ads

Breaking News

पपरोला के एक दंपति ने निगला जहर, कर्ज में डूबा था,पति की हुई मौत, पत्नी का चल रहा इलाज

पपरोला के एक दंपति ने निगला जहर, कर्ज में डूबा था,पति की हुई मौत, पत्नी का चल रहा इलाज 


हिमाचल प्रदेश के पपरोला से दु:खद खबर निकल कर सामने आई है यहां कर्ज में डूबे एक दम्पति ने जहर निगल लिया।जिस कारण पति की मृत्यु हो गई और पत्नी टांडा मेडिकल कालेज में ज़िन्दगी और मौत के बीच जूझ रही है। दम्पति की पहचान पपरोला के वार्ड नंबर 7 नितिन कुमार और पत्नी सोनू के रूप में हुई है।

आपको बता दें कि मृतक के पिता कृष्ण चंद के बयान के मुताबिक बुधवार सुबह किसी मामले को लेकर कोर्ट से समन आए हुए थे, जिसके बाद दोनों ने अपने घर पर जहर खा लिया। बैजनाथ पुलिस ने भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर अन्वेषण अधिकारी इंस्पैक्टर हरि सिंह ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। नितिन और उसकी पत्नी राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे रेहड़ी लगाकर जूस और लैमन सोडा बेचने का काम करते थे। कुछ समय पहले दंपति ने पुराना मकान बेचकर कुछ कर्ज बैंक से लेकर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में रेलवे पुल के पास एक और मकान बनाया था जिसकी भरपाई न किए जाने की वजह से कर्ज लगातार बढ़ रहा था। इसी सिलसिले में कोर्ट की ओर से बुधवार प्रातः उन्हें आज की तारीख में ही कोर्ट में हाजिर होने के समन मिले थे। माना जा रहा है कि पति-पत्नी ने इसी हड़बड़ाहट में जहर निगल लिया। नितिन कुमार के पिता किशन चंद ने बताया कि दंपति के दो छोटे बच्चे हैं, बड़ा बेटा पांचवीं तथा छोटा दूसरी कक्षा में पड़ता है। हालांकि भाई और पिता अलग-अलग रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं