कुल्लू की युवा कवयित्री वैशाली बिष्ट दिल्ली में होने वाले नवदश दस्तक कार्यक्रम में करेंगी हिमाचल का प्रतिनिधित्व - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुल्लू की युवा कवयित्री वैशाली बिष्ट दिल्ली में होने वाले नवदश दस्तक कार्यक्रम में करेंगी हिमाचल का प्रतिनिधित्व

 कुल्लू की युवा कवयित्री वैशाली बिष्ट दिल्ली में होने वाले नवदश दस्तक कार्यक्रम में करेंगी हिमाचल का प्रतिनिधित्व 


मनाली : ओम बौद्ध /

जिला कुल्लू की युवा कवयित्री वैशाली बिष्ट 15 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आयोजित किए जाने वाले 19वें ‘ नवदश दस्तक ’ कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी । इस कार्यक्रम के लिए समस्त भारत से सर्वश्रेष्ठ 14 युवा कवियों का चयन किया गया है जिसमें हिमाचल की बेटी ने भी अपना स्थान बनाया है ।गौर रहे इससे पूर्व हिमाचल से केवल एक कवि जीवन लाल इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं और वैशाली बिष्ट इस कार्यक्रम में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने वाली दूसरी कवयित्री हैं जो न केवल कुल्लू के लिए बल्कि पूरे हिमाचल के लिए गौरव की बात है ।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहने वाली हैं इनके साथ साथ इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी ।बता दें कि वैशाली वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रही है और निरन्तर लेखन कार्य में भी लगी रहती हैं । युवा कवयित्री इससे पूर्व भी कई मंचों पर अपने लेखन और काव्य पाठ की प्रभावी शैली के कारण अपनी छाप छोड़ चुकी है और कई सम्मान अपने नाम कर चुकी हैं ।वैशाली बिष्ट ने इस अवसर के लिए अपने माता पिता सहित केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल , राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांत अध्यक्ष प्रो. इंद्र सिंह ठाकुर व समस्त गुरुजनों का हृदयगत आभार व्यक्त किया है जो निरन्तर आगे बढ़ने के लिए इसे प्रेरित करते रहते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं