मनेई में पलटा बीड़ी से भरा ट्रक,बड़ा हादसा टला।
मनेई में पलटा बीड़ी से भरा ट्रक,बड़ा हादसा टला।
शाहपुर : जनक पटियाल /
32 मील रानीताल सड़क मार्ग पर मनेई के समीप एक ट्रक देर रात पलट गया। गनीमत यह रही कि ट्रक पहाड़ी वाली साइड गिरा अगर खाई वाली साइड पलटता हो बड़ा हादसा पेश आ सकता था है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक ट्रक प्रश्चिमी बंगाल से बीड़ी लोड़ करके देर रात 32 मील की ओर जा रहा था लेकिन मनेई के समीप जा रहा था कि अचानक बेसहारा पशु को बचाने के चक्कर मे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया जिस बजह से हादसा पेश आया। वहीं चालक सुरक्षित है और ये ट्रक शाहपुर में अनलोड होना था।वहीं सुबह क्रेनों को मंगवा कर ट्रक को सीधा किया गया।काबिलगौर हो कि क्षेत्र में बेसहारा पशुओं की तादात बढ़ गई है और रात के अंधेरे में अधिकांश पशु सड़क पर ही रहते है । जिस बजह से हमेशा हादसों का इस सड़क मार्ग पर डर बना रहता है। वहीं लोगों ने सरकार व प्रशासन से बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में भेजने का आग्रह किया है।


कोई टिप्पणी नहीं