सिविल पेंशनर्स एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन,मनाली खंड की मासिक बैठक सम्पन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

सिविल पेंशनर्स एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन,मनाली खंड की मासिक बैठक सम्पन्न

 सिविल पेंशनर्स एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन,मनाली खंड की मासिक बैठक सम्पन्न 


मनाली : ओम बौद्ध /

मनाली की अध्यक्षता मैं सम्पन्न हुई। बैठक में पेंशनरों की विभिन्न मांगों बारे विस्तृत चर्चा हुई जिसमें मुख्य 2016 से 2025 तक रिटायर हुए पेंशनरों को कोई भी भुगतान नहीं हुआ है। जुलाई 2023 से जुलाई 2025 तक का डीआर का बकाया राशि , अवकाश नकदीकरण , मेडिकल बिलों का भुगतान,संयुक्त सलाहकार समिति का गठन और उसकी मीटिंग बुलाना आदि कई भुगतान देने को सरकार के पास देय हैं जिस को ले कर पेंशनरों ने भारी रोष प्रकट किया है। बैठक शुरू होने से पूर्व गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ ही मेंहदीरत्ता जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उन्हें खंड पेंशनर्स मनाली के प्रधान वीर सिंह बोध द्वारा टोपी मफलर पहना कर उनका स्वागत किया। उसके उपरांत जिला प्रदेश संघ की ओर से भी सुभाष चंद्र मेंहदीरत्ता को गुलदस्ता,टोपी,मफलर जिला प्रधान सेस राम ठाकुर और जिला महासचिव मोहर सिंह सीस द्वारा पहना कर उन्हें लंबी उम्र और तंदुरुस्त रहने की दुआ की। मेंहदीरत्ता जी ने लंच का आयोजन कर पेंशनरों को अनुगृहित किया। अगली बैठक दिसंबर 25 में नहीं होगी बल्कि स्थापना दिवस 17 दिसंबर 25 को कुल्लू में या अन्य जगह मनाया जाएगा। बैठक शांति पाठ उपरांत सम्पन्न हुई।

कोई टिप्पणी नहीं