अनुसूचित जाति एवं वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता : कुलदीप कुमार धीमान
अनुसूचित जाति एवं वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता : कुलदीप कुमार धीमान
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने कहा है कि आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता राज्य के अनुसूचित जाति एवं वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन वर्गों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय या अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुलदीप धीमान आज नगरोटा सूरियां रेस्ट हाउस में आज आयोजित एलीट ग्रुप की एक बैठक में पहुंचे, जहां उन्होंने अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आयोग को जो दायित्व सौंपे गए हैं, उनका निर्वहन पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ किया जा रहा है। आयोग का प्रयास है कि अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित समस्याओं का समाधान यथासंभव मौके पर ही सुनिश्चित किया जाए। धीमान ने कहा कि आज़ादी के 78 वर्ष बाद भी देश में छुआछूत जैसी कुरीतियां पूरी तरह समाप्त नहीं हुई हैं। हिमाचल जैसे देवी-देवताओं की भूमि में भी कहीं-कहीं जात-पात की समस्या अभी भी विद्यमान है, जिसे समाप्त करने के लिए आयोग पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी समुदायों के बीच सामाजिक ताना-बाना और एकजुटता बनाए रखना समय की आवश्यकता है।उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों से संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रति सजग और जागरूक रहने का आह्वान किया। धीमान ने कहा कि एलीट ग्रुप के सदस्यों द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखकर उनके समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर एलीट ग्रुप के संयोजक प्रेम चंद विश्वकर्मा, सदस्य साब धीमान, मदन लाल कबीर, गुरुदेव भारती, ब्लॉक कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी डॉ. गुलशन, ब्लॉक कांग्रेस सचिव देहरा फौजा सिंह धीमान, ब्लॉक कांग्रेस सचिव नगरोटा सूरियां रामपाल धीमान, तहसील कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं