आपदा के मद्देनज़र सरकार को जश्न पर खर्च की जाने वाली राशि आपदा पीड़ितों को देनी चाहिए : साधू राम राणा
आपदा के मद्देनज़र सरकार को जश्न पर खर्च की जाने वाली राशि आपदा पीड़ितों को देनी चाहिए : साधू राम राणा
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
प्रदेश में आई भंयकर आपदा को मध्यनजर रखते हुए हिमाचल सरकार को अपनी तीन साल की उपलब्धियों के एवज़ में जश्न पर खर्च की जाने वाली धनराशि का वितरण आपदा प्रभावितों को किया जाऐ : राणा
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने हिमाचल कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा अपनी तीन साल की उपलब्धियों के एवज़ में मंडी में आयोजित किए जाने वाले जश्न कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हाल ही में प्रदेश में आई भंयकर आपदा को देखते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा अपनी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों के एवज़ में जो जश्न मंडी में मनाने का कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है उसे हिमाचल प्रदेश में आई भंयकर आपदा के मध्य नजर रद्द रखते हुए जश्न कार्यक्रम आयोजन पर खर्च की जाने वाली धनराशि को आपदा प्रभावित पीड़ितों के उत्थान पर खर्च किया जाना चाहिए ताकि कांग्रेस पार्टी को सरकार में रहते सच्ची समाज सेवा एवं व्यवस्था परिवर्तन करने का श्रेय प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो सके।


कोई टिप्पणी नहीं