विधायक अनुराधा राणा ने लाहौल स्पीति में किसानों का ऋण माफ करने की केंद्र सरकार से किया आग्रह
विधायक अनुराधा राणा ने लाहौल स्पीति में किसानों का ऋण माफ करने की केंद्र सरकार से किया आग्रह
मनाली : ओम बौद्ध /
लाहुल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने सांसद कंगना रनोत से कृषि ऋण माफ करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस साल भारी बारिश व बादल फटने की घटनाओं के चलते जिला के किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। सांसद कंगना रनोत शुक्रवार को दिशा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करने केलंग आई थी। विधायक ने कहा कि बैठक उन्होंने सांसद से उन्होंने किसानों के हित की बात करते हुए केंद्र सरकार से केसीसी माफ करने या इसमें रियायत दिलाने की सिफारिश की। विधायक ने सांसद से कुछ वर्षों से बाढ़ के कारण कुछ गांव में हो रहे भूमि कटाव के मद्देनजर वन सरंक्षण अधिनियम में संशोधन हेतु भी बात को संसद में उठाने हेतु निवेदन किया। ताकि लोगों को ज़मीन के बदले ज़मीद दी जा सके। विधायक ने सांसद को अवगत करवाया कि ब्रोकली, लेट्यूस (सलाद पत्ता) जैसी उच्च-मूल्य वाली विदेशी सब्जियों और फूलगोभी व मटर जैसी अन्य मौसमी उपज की खेती के लिए प्रसिद्ध इस क्षेत्र को भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लंबे समय तक सड़कें जाम रहने से भारी नुकसान हुआ। मंडियों तक पहुँच अवरुद्ध होने के कारण, किसान अपनी उपज का परिवहन नहीं कर पाए। किसानों की सब्जियां खेतों में ही सड़ गई। विधायक ने कहा कि सांसद ने सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए यथासंभव मदद का आश्वासन दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं