त्रिफालघाट में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, IGMC शिमला की स्वास्थ्य टीम ने जांचा लोगों का स्वास्थ्य
त्रिफालघाट में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, IGMC शिमला की स्वास्थ्य टीम ने जांचा लोगों का स्वास्थ्य
मंडी : अजय सूर्या /
जिले के उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत त्रिफालघाट में स्वगीर्य रांझा राम राव वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला और मेडिकल कालेज नेरचौक की स्वास्थ्य टीमों ने लोगों का स्वास्थ्य जा़चा। रांझा राम राव वेलफेयर द्वारा बच्चों की पढ़ाई, बेटियों की शादी इत्यादि सामाजिक कार्यों में भागीदारी रहती है। वहीं बढ़ते नशे के कुप्रभावों को लेकर भी वेलफेयर द्वारा जागरूक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वेलफेयर अध्यक्ष डा राहुल राव ने बताया कि इस शिविर में दोपहर तक 1000 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और जो भी गंभीर रोगी इसमें आए थे उनकी सहायता भी प्रदेश के किसी भी अस्पताल में की जाएगी। इस शिविर मे लोगों को दवाइयां और खून जांच की सुविधाएं निशुल्क दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हमारे लिए सौभाग्यशाली है और हम इस वेलफेयर का आभार व्यक्त करते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं