ऊना में फूड सेफ्टी विंग ने 5 क्विंटल पनीर की खेप पकड़ी - Smachar

Header Ads

Breaking News

ऊना में फूड सेफ्टी विंग ने 5 क्विंटल पनीर की खेप पकड़ी

फूड सेफ्टी विंग ने 5 क्विंटल पनीर की खेप पकड़ी

पंजाब के रूपनगर से आई पनीर की खेप, पुलिस के खुफिया विंग को लगी तो इसकी सूचना फूड सेफ्टी विंग को दी गई।फूड सेफ्टी विंग ने इस पनीर के सैंपल भरे हैं और उन्हें जांच के लिए कंडाघाट स्थित लैब में भेजा गया है। फूड सेफ्टी विंग ने रूपनगर की उस फर्म को भी नोटिस भेजा है यहां पनीर की खेप ऊना पहुंची है। यह दूसरी बार है जब इतनी बड़ी मात्रा में पनीर पकड़ा है और उसके सैम्पल भरे गए हैं

फूड सेफ्टी विंग असिस्टैंट कमिश्नर जगदीश धीमान ने माना कि 5 क्विंटल पनीर की खेप आने की सूचना पुलिस के जरिए मिली थी, जिसके बाद यह सैम्पल भरे गए हैं। रूपनगर की जिस फर्म ने यह पनीर भेजा है उसने इसकी कीमत 270 रुपए प्रति किलो दर्शाई है। अब पनीर की क्वालिटी की जांच की जाएगी। और पनीर भेजने वाली फर्म से भी जवाब तलबी की जाएगी। कंडाघाट से सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं