मां ने बच्चे को बेरहमी से पीटा, दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस आई हरकत में
मां ने बच्चे को बेरहमी से पीटा, दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस आई हरकत में
उत्तराखंड के हरिद्वार का यह मामला है जहां एक बेरहम मां ने अपने 11 साल के बेटे की राक्षसों की तरह पीटाई की। बेरहम मां बच्चे के ऊपर बैठ पहले उसका गला दबाया फिर घूंसे मारे, सीने में दांत गड़ाए। इस दौरान बच्चा चिल्लाता रहा लेकिन उसकी मां को तरह नहीं आया। बेटा बार बार कहता रहा कि मम्मी पहले पानी तो दे दे लेकिन इस बेरहम महिला को रहम नहीं आया। यह महिला अपने पति से अलग रहती है।
उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो हरिद्वार के झबरेड़ा का है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो करीब दो महीने पहले का है। इस वीडियो को महिला ने अपने 12 साल के बेटे से बनवाया था और रिकॉर्ड कराने के बाद अपने पति को भेजा था। पति ने वीडियो देखा तो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद अब पुलिस ने एक्शन लिया।
कस्बा झबरेड़ा में यह महिला पारिवारिक विवाद के चलते तीन बच्चों के साथ किराये के मकान में रह रही है। महिला से पूछताछ की जा रही है लेकिन वह कोई सही जानकारी नहीं दे रही है।
हरिद्वार के झबरेड़ा कस्बे में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने आठ साल के बच्चे को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है।#Uttarakhand #haridwar #Crime pic.twitter.com/P9beKZCtyv
— Riya Pandey (@pandeyriya0607) July 17, 2024
कोई टिप्पणी नहीं