एचआरटीसी ड्राइवर ने प्रताड़ित होकर दे दी जान
एचआरटीसी ड्राइवर ने प्रताड़ित होकर दे दी जान
मंडी:- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर बस डिपो के एचआरटी ड्राइवर संजय कुमार ने जान दे दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया है क्योंकि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के चालक ने मरने से पहले आखिरी बयान दिया और धर्मपुर डिपो के रिजनल मैनेजर विनोद कुमार डारू पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए। परिजनों ने इलाज के दौरान और मौत से पहले चालक संजय का एक वीडियो रिकार्ड किया, जोकि अब वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, चार महीने पहले कुल्लू जिले के एचआरटीसी संजय कुमार ट्रांसफर होकर धर्मपुर में आए थे। इस दौरान कुछ रोज पहले उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। मौत से पहले संजय ने वीडियो में कहा कि आरएम धर्मपुर विनोद कुमार टारू उन्हें प्रताड़ित कर रहा था। 4 महीनों से सेलरी रोक रखी थी। वीडियो में संजय बता रहा है कि आरएम कहता है कि सस्पेंड कर देगा और बताएगा कि नौकरी कैसे करते हैं। ड्राइवर की मौत से पहले के इस वीडियो से अब हिमाचल पथ परिवहन निगम में हड़कंप मच गया है।
संजय के आरोपों को आरएम धर्मपुर विनोद कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर को समय पर सैलरी दी जा रही थी और किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया जा रहा था। वहीं यह मामला अब निगम प्रबंधन के उच्चाधिकारियों तक जा पहुंचा है और वहां से जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। एचआरटीसी के डिविजन मैनेजर विनोद ठाकुर ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है और इसकी जांच करवाई जाएगी। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।
वहीं एचआरटीसी प्रबंधन ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरा संगठन इस चुनौतीपूर्ण समय में मृतक कर्मचारी के परिवार के साथ खड़ा है। कर्मचारी अपनी मृत्यु से पहले स्थानीय इकाई प्रबंधन पर आरोप लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। तुरंत इस मामले में मंडल प्रबंधक मंडी को जांच के आदेश दिए हैं। सभी से अनुरोध है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले प्रारंभिक निष्कर्षों की प्रतीक्षा करें।
कोई टिप्पणी नहीं