नूरपुर पुलिस का अवैध खनन माफिया पर बड़ा प्रहार, जेसीबी व तीन टिपर जब्त
नूरपुर पुलिस का अवैध खनन माफिया पर बड़ा प्रहार, जेसीबी व तीन टिपर जब्त
नूरपुर: जिला पुलिस नूरपुर ने अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत ब्राहमणा का नाल चक्की खड्ड क्षेत्र में दबिश देते हुए पुलिस टीम ने खनन माफिया की गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए एक जेसीबी मशीन व तीन टिप्परों को जब्त किया।
इस मामले में पुलिस थाना नूरपुर में अभियोग संख्या 167/25 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस एवं 21(1) माइन्स एंड मिनरल एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है। इसमें आरोपी मान सिंह पुत्र रूप सिंह, तरसेम लाल पुत्र शंकर दास, ओंकार सिंह पुत्र बलवंत सिंह व धीरज सिंह पुत्र मेहर सिंह को नामजद किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
2025 में अब तक 15 केस दर्ज, 36 वाहन जब्त
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा वर्ष 2025 में अब तक अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 15 अभियोग दर्ज किए जा चुके हैं। इन अभियोगों में कुल 36 वाहन पुलिस द्वारा जब्त किए गए हैं।
इसके अलावा 21 अगस्त 2025 तक अवैध खनन अधिनियम के अंतर्गत 474 चालान किए जा चुके हैं। पुलिस ने अवैध खनन में शामिल आरोपियों से अब तक कुल ₹38,92,000/- रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है।
अभियान आगे भी जारी रहेगा
जिला पुलिस नूरपुर ने साफ किया है कि अवैध खनन के खिलाफ यह मुहिम भविष्य में भी पूरी सख्ती से जारी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध खनन जैसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे माफियाओं पर और कड़ी कार्रवाई की जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं