जयसिंहपुर में अभिभावक-शिक्षक संघ का गठन 13 सितम्बर को
जयसिंहपुर में अभिभावक-शिक्षक संघ का गठन 13 सितम्बर को
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय, जयसिंहपुर (कांगड़ा) में शैक्षणिक सत्र 2025–26 हेतु अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) के कार्यकारिणी गठन के लिए बैठक का आयोजन आगामी 13 सितम्बर 2025 को किया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को अपने बच्चों सहित आमंत्रित किया गया है।
महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस बैठक का उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को मजबूत बनाना, छात्रों की शैक्षणिक प्रगति तथा सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक प्रयास सुनिश्चित करना और संस्थान की अनुशासनात्मक एवं शैक्षिक गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ करना है।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अरुण चंद्र ने अपने संदेश में कहा कि “हमारे संस्थान के लिए अभिभावक अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उनके सुझाव और विचार छात्रों की प्रगति के साथ-साथ महाविद्यालय के समग्र विकास में भी मार्गदर्शक सिद्ध होते हैं। अतः हम सभी अभिभावकों से अपेक्षा करते हैं कि वे इस बैठक में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत करें।”
महाविद्यालय परिवार ने सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों से इस महत्वपूर्ण बैठक में सक्रिय सहभागिता की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं