भाजपा नेताओं ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात, आपदा राहत कार्यों पर जताया आभार
भाजपा नेताओं ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात, आपदा राहत कार्यों पर जताया आभार
शिमला : गायत्री गर्ग /
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रदेशभर में भाजपा नेताओं ने सुना। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने फागू, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कोटखाई, महामंत्री संजीव कटवाल ने शिमला, उपाध्यक्ष बिहारी लाल शर्मा ने करसोग, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने सुलह और महामंत्री डॉ. राजीव भारद्वाज ने नूरपुर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना।
बारिश से हुए नुकसान को लेकर पीएम की चिंता : जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में हिमाचल समेत देशभर में हुई भारी बारिश और आपदाओं से हुए बड़े नुकसान का जिक्र कर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह प्रदेश की चिंता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा के दौरान हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई है। प्रदेश को 5125 करोड़ रुपए की सहायता राशि, सड़क बहाली और अन्य राहत कार्यों के लिए केंद्र सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि केंद्र से मिले सहयोग का सही उपयोग कर प्रभावितों को शीघ्र राहत दे।
एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की भूमिका सराहनीय : डॉ. राजीव बिंदल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ जवानों के साहस और सेवा भाव को विशेष रूप से रेखांकित किया है। हिमाचल में भी इन टीमों ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि मणिमहेश यात्रा के दौरान सड़क और संचार संपर्क टूटने पर एसडीआरएफ के जवान यात्रियों की मदद के लिए लगातार तैनात रहे।
बिंदल ने कहा कि आपदा के समय एसडीआरएफ के जवानों ने तीन हजार से अधिक यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और 15 श्रद्धालुओं को मौत के मुंह से बाहर निकालकर जीवनदान दिया। मणिमहेश यात्रा 2025 को ध्यान में रखते हुए एसडीआरएफ कांगड़ा कंपनी की तीन टीमों को 15 अगस्त से तैनात किया गया था। बाद में इन्हें दो टीमों में पुनर्गठित किया गया, जिनमें धनछो में 16 कर्मी और हड़सर में 18 कर्मी लगातार बचाव कार्यों में जुटे रहे।
भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री का हिमाचल के हालात पर लगातार नजर रखना और राहत कार्यों का उल्लेख करना यह दर्शाता है कि प्रदेश को लेकर केंद्र सरकार गंभीर और संवेदनशील है।
कोई टिप्पणी नहीं