लाहौल स्पीती में आपदा स्थिति समीक्षा बैठक आयोजित : किरण भड़ाना
लाहौल स्पीती में आपदा स्थिति समीक्षा बैठक आयोजित : किरण भड़ाना
केलांग : ओम बौद्ध /
जनजातीय जिला लाहौल स्पीती ज़िला मुख्यालय केलंग में आज आपदा समीक्षा की महवपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया , जिस की अध्यक्षता उपायुक्त लाहौल स्पीति किरण भड़ाना द्वारा की गई। इस बैठक में जिला के सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। जिला में हाल में आई आपदा के दौरान विभागीय गतिविधियों एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा एवं विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक में मुख्य रूप से विद्युत आपूर्ति: आपदा के कारण प्रभावित बिजली व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, शीघ्र बहाली के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई।इसके अतिरिक्त कुल्लू की तरफ़ से भी बिजली बहाली के कार्यों की समीक्षा एवं जानकारी की गई । थिरोट पावरहाउस की स्थिति तथा रिजर्वायर की डिसिल्टिंग के बारे में चर्चा की जिला में भूस्खलन एवं बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की तुरन्त मरम्मत एवं रास्तों की बहाली के प्रयासों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ पेयजल एवं जल आपूर्ति क्षेत्रों में जलापूर्ति की समस्या व जल स्रोतों की मरम्मत कार्यों की भी समीक्षा की गई टेलीकॉम एवं इंटरनेट सेवाओं की वहाली सहित बीएसएनएल की सेवाओं की वर्तमान स्थिति बारे चर्चा भी हुई।
उपायुक्त ने पुलिस आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बिजली, जल विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राहत एवं पुनर्वास के कार्य युद्ध स्तर पर जारी रखें। उन्होंने कहा कि आपदा में प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाना हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
बैठक में आपदा के प्रभावों से निपटने के लिए सभी विभागों के समन्वय एवं तत्परता का पुनः आकलन किया गया और आवश्यक सुधारात्मक उपायों पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि आने वाले समय में खासकर जब सर्दियों में लाहौल में बर्फबारी होती है तब भी हमें इसी प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और इस वक्त हम इस आपदा से यह सीख सकते हैं कि उस समय हम सभी को मिलजुल कर किस प्रकार से कार्य करना है।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन पूरी तत्परता के साथ प्रभावित इलाकों में जल, बिजली, सड़क व संचार व्यवस्था की बहाली का कार्य कर रहा है ताकि जनजीवन जल्द से जल्द पुनः सामान्य स्थिति में आ सके।
बैठक के समापन पर उपायुक्त ने सभी विभागों को सतर्क रहने तथा किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी डॉक्टर विवेक गुलरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोशन लाल, उपनिदेशक बागवानी मीनाक्षी शर्मा, तहसीलदार विपिन शर्मा, सहायक पंजीयक सहकारी सभांए अखिल सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा काजा और उदयपुर उपमंडल के अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे।
कोई टिप्पणी नहीं