शाकस नाला में बनेगा अत्याधुनिक हाईड्रेट टैंक
शाकस नाला में बनेगा अत्याधुनिक हाईड्रेट टैंक
जल शक्ति विभाग और अग्नि शमन विभाग के अधिकारियों ने किया संयुक्त निरीक्षण
केलांग : ओम बौद्ध /
लाहौल स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में अग्नि शमन वाहनों में अग्नि दुर्घटनाओं के समय हाइड्रेंट के माध्यम जल्दी पानी भरने की सुविधा मिलने जा रही है लाहौल स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में अग्नि दुर्घटनाओं के समय अग्नि शमन वाहनों में हाइड्रेंट से पानी भरने की सुविधा न होने के कारण अग्नि दुर्घटनाओं के समय अग्नि शमन विभाग को अग्नि शमन वाहनों में पानी भरने के लिए या तो शाकस नाला में पानी को इकठ्ठा कर के सक्शन हौज के माध्यम से वाहन के पम्प द्वारा पानी भरा जाता था या नाले में पानी न होने के कारण अग्नि शमन वाहनों को सात किलो मीटर दूर तांदी पुल पर ले जा कर पानी भरना पड़ता था। जिस से आपातकालीन परिस्थितियों में बहुत ही ज्यादा समय बर्बाद होता था। उप दमकल केन्द्र केलांग के प्रभारी रत्न शर्मा द्वारा हाइड्रेंट लगाने का मामला बार बार जिला प्रशासन लाहौल स्पीति के साथ उठाने पर लाहौल स्पीति की जिलाधीश महोदया द्वारा जल शक्ति विभाग को अग्नि शमन विभाग केलांग के वाहनों में पानी भरने के लिए तीस हजार लीटर पानी का स्टोरेज टैंक शाकस नाला के पास बनाने के आदेश आज कर दिए गए हैं। तथा उप अग्नि शमन केन्द्र के प्रभारी रत्न शर्मा व उन की टीम द्वारा जल शक्ति विभाग केलांग के अधिशासी अभियंता द्वारा आज ही शाकस नाला में जा कर टैंक बनाने वाली जगह का संयुक्त निरीक्षण भी कर लिया गया है। उप दमकल केन्द्र केलांग के प्रभारी रत्न शर्मा के अनुरोध पर टैंक के साथ ऐसा हाइड्रेंट लगाया जायेगा, जिसमें दो तरह की व्यवस्था होगी , जिस में हाइड्रेंट के साथ हौज जोड़ कर दो या तीन कर्मचारी अग्नि शमन वाहनों में पानी भर सकते हैं, दूसरा आपातकालीन परिस्थितियों में अकेला चालक भी तुरन्त अग्नि शमन वाहन में पानी भर सकता है। हाइड्रेंट से पानी निकलने की क्षमता एक मिनट में एक हजार लीटर तक रखने का अनुरोध उप अग्नि शमन प्रभारी रत्न शर्मा द्वारा जल शक्ति विभाग केलांग के अधिशाषी अभियंता से किया गया है। जिस के लिए उन्होंने हामी भर दी है। रत्न शर्मा के हाइड्रेंट लगवाने के बहुत ही सराहनीय प्रयास दिखने शुरू हो गए हैं जो बहुत जल्दी हकीकत में नजर आएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं