राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ साथ संपर्क मार्गों को भी बहाल करे प्रदेश सरकार: चंपा शर्मा
राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ साथ संपर्क मार्गों को भी बहाल करे प्रदेश सरकार: चंपा शर्मा
पतलीकूहल : ओम बौद्ध /
मनाली भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री चंपा शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नग्गर पुल के निर्माण हेतू केंद्र सरकार की ओर से आवश्यक धनराशि स्वीकृत कर दी गई है और शीघ्र ही इस महत्वपूर्ण पुल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि लोक निर्माण विभाग के अधीन बाढ़ से जो सड़कें पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, उन्हें शीघ्र बहाल किया जाए। वर्तमान में अधिकांश बागवानों की फसलें सड़कों के बंद होने के कारण फंसी हुई हैं। और पेड़ पर ही लटकी हुई है जब तक इन सड़कों की सही मरम्मत नहीं होती, तब तक किसान-बागवान अपनी उपज को समय पर मंडियों तक नहीं पहुंचा पाएंगे। शर्मा ने कहा
नेशनल हाईवे द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, परंतु प्रदेश सरकार का भी यह दायित्व है कि लोक निर्माण विभाग की सड़कों की मरम्मत शीघ्र सुनिश्चित करे, जिससे किसानों और बागवानों को राहत मिल सके। उन्होंने खेद जताया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मनाली क्षेत्र का ही दौरा कर सीधे कुल्लू की ओर निकल गए l उनको 17 मील, 14 मील, पतली कूहल, रायसन इलाके का भी हवाई सर्वेक्षण करना चाहिए था l क्यूं कि 2023 में भी सब से अधिक आपदा इसी क्षेत्र में आई थी और यह क्षेत्र वैसे भी मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ का गृह क्षेत्र है l उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा बाढ़ सुरक्षा दीवार का कार्य फरवरी 2025 में कई जगह शुरू किया गया था मगर आधी अधूरी दीवारें लगा कर पतलीकूहल और रायसन जैसे संवेदनशील इलाकों में यह दीवारें टूट गई है l इस पर सरकार को जल शक्ति विभाग और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लानी चाहिए l
कोई टिप्पणी नहीं