सोशल मिडिया पर बायरल हो रहा बट बृक्ष क़ी कटी हुई टहनीयो का वीडियो निकला चौंकी गाँव का, - Smachar

Header Ads

Breaking News

सोशल मिडिया पर बायरल हो रहा बट बृक्ष क़ी कटी हुई टहनीयो का वीडियो निकला चौंकी गाँव का,

 सोशल मिडिया पर बायरल हो रहा बट बृक्ष क़ी कटी हुई टहनीयो का वीडियो निकला चौंकी गाँव का,

बिभाग ने जाँच क़ी शुरू


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें बुधवार सुबह करीब 9 बजे से बट बृक्ष क़ी कटी हुई टहनियों का वीडियो वायरल हो रहा था.

जिसकी जब मिडिया क़ी टीम द्वारा सूत्रों से जाँच क़ी गईं तो वीडियो फतेहपुर के नजदीकी गांव चौकी का निकला जहां पर बट बृक्ष क़ी टहनिया काट कर उनका ज्यादातर हिस्सा मिट्टी में दबा दिया गया था.

वहीं वीडियो वायरल होने उपरान्त बन बिभाग भी हरकत में आया व उसने जांच शुरू कर दी.

इसी विषय पर बन खंड अधिकारी फतेहपुर ब्रहम सिंह का कहना रहा बट बृक्ष क़ी टहनिया कटने क़ी जानकारी मिली है व जाँच क़ी जाएगी.

कि टहनिया काटने से पूर्व अनुमति ली गईं है या नहीं अगर नहीं ली होगी तो उचित कार्रवाही क़ी जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं