“सेवा-पखवाडा” के तहत बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

“सेवा-पखवाडा” के तहत बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

सेवा-पखवाडा” के तहत बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। 


सेवा पखवाड़ा के तहत आज अमृत भारत स्टेशन बैजनाथ-पपरोला में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सहभागिता करते हुए स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

राज्यसभा सांसद सुश्री गोस्वामी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की संस्कृति है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।

राज्यसभा सांसद सुश्री गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 75वां जन्मदिवस पूर्ण रूप से देश की आधी आबादी, अर्थात् महिला शक्ति, को समर्पित रहा। प्रधानमंत्री जी ने अपने जन्मदिवस पर राष्ट्र को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। चाहे वह स्वच्छता शिविर हो, खेल-कूद प्रतियोगिताएं हों या सफाई अभियान—ये सभी गतिविधियाँ सीधे तौर पर देशवासियों के स्वास्थ्य और जीवनशैली से जुड़ी हुई हैं। 

अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर की साफ-सफाई की गई और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मंडल पदाधिकारी, पूर्व विधायक बैजनाथ मुल्ख राज प्रेमी जी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं