उपायुक्त ने लगातार तीसरे दिन आनी विधानसभा क्षेत्र के नुकसान का लिया जायजा - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपायुक्त ने लगातार तीसरे दिन आनी विधानसभा क्षेत्र के नुकसान का लिया जायजा

 उपायुक्त ने लगातार तीसरे दिन आनी विधानसभा क्षेत्र के नुकसान का लिया जायजा

लोगों को राहत प्रदान करने के लिए उचित दिशा निर्देश किए जारी


उपायुक्त के राणाबाग भूस्खलन वाले क्षेत्र में दौरे के दौरान पत्थरों के गिरने से बड़ा हादसा टला

आनी,

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने लगातार तीसरे दिन आनी विधानसभा क्षेत्र में बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। आज आनी उपमंडल के तहत राणाबाग और कोटासेरी पंचायत में हुए नुकसान का उन्होंने जायजा लिया। राणाबाग भूस्खलन वाले क्षेत्र में दौरे के दौरान उपायुक्त और अधिकारियों की टीम के समक्ष पत्थरों के गिरने से बड़ा हादसा टला गया। 


उपायुक्त ने विभिन्न आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और विभिन्न विभागों को त्वरित राहत और सुरक्षा के निर्देश दिए।


सबसे पहले उपायुक्त ने एनएच-305 के नगान प्वाइंट का निरीक्षण किया, जहां हाल ही में हुए भीषण भूस्खलन से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सड़क की चौड़ाई बढ़ाने और स्थायी समाधान की दिशा में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। 


इसके उपरांत उन्होंने मरेछ गांव का कोठी सड़क से निरीक्षण किया जो हाल की भारी बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में आ चुका है। यहां करीब एक दर्जन ग्रामीण परिवारों के मकानों में गहरी दरारें आ गई हैं, जबकि किसानों की उपजाऊ भूमि भी खतरे में पड़ गई है। 


उपायुक्त ने निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव और भूमि का विस्तृत सर्वेक्षण किया जाए। साथ ही गांव के नीचे बहने वाली खड्ड से सुरक्षित बनाने के लिए क्रेट वॉल आदि का निर्माण करने पर विचार विमर्श किया। मकानों की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए भी विशेषज्ञों की टीम द्वारा सर्वे करवाने के आदेश दिए गए। उन्होंने प्रभावित परिवारों को अस्थायी तौर पर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए गए लोगों के रहने और खाने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी किए। 


इसके पश्चात उपायुक्त ने राणाबाग सड़क का निरीक्षण किया, जो भूस्खलन के कारण पूरी तरह अवरुद्ध हो चुकी है। राणाबाग भूस्खलन क्षेत्र में उपायुक्त ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मार्ग को केवल राशन और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतू आवश्यकता अनुसार खोला जाए।


उन्होंने खनेउड़ी और शवाड सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए।


इस दौरान एसडीएम आनी लक्षमण कनेट ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि आपदा के कारण विभिन्न लोगों को फौरी राहत के तौर पर 2 लाख रुपए, 53 किचन सेट, 137 तिरपाल, 54 कंबल और 51 स्वच्छता किट भी बांटे गए हैं। सभी प्रभावित परिवारों को भवन क्षतिग्रस्त होने कारण उचित स्थान पर स्थानांतरित किया गया है और रहने और खाने की व्यवस्था भी की गई है।


इस मौके पर उपायुक्त के साथ एसडीएम आनी लक्षमण कनेट, डीएसपी चंद्रशेखर कायथ, तहसीलदार आनी रत्नेश्वर शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण, आनंद शर्मा, अधिशाषी अभियंता एनएच किशोरी लाल सुमन, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं