छोटी बहन ने बड़ी बहनो से क़ी ठगी,
छोटी बहन ने बड़ी बहनो से क़ी ठगी,
फतेहपुर के समाजसेवी ने न्याय दिलबाने का उठाया बेड़ा
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें फतेहपुर के समाजसेवी रामकुमार ने शुक्रवार दोपहर बाद करीब 3 बजे रैस्ट हाऊस फतेहपुर में प्रेसवार्ता दौरान बताया कि क्षेत्र क़ी तीन महिलाएं ठगी का शिकार हुई है वहीं हैरानी इस बात क़ी है कि उन्हें ठगने बाली उन्ही क़ी ही बहन है.
बताया उक्त चारो बहनो ने राजस्थान में अपने हिस्से क़ी जमीन मुरब्बे को 15 लाख रु में बेचा था.
जिस पर ठगी का शिकार हुई तीनो बहनो के खाते में 2 लाख 82 हजार क़ी राशि आ गईं थी.. वहीं छोटी बहन जो लंज क्षेत्र क़ी रहने बाली है उसने अपनी बहनो को कहा कि आप मुझे पाबर ऑफ़ अटरनी दे दें मैं बाकि क़ी कार्यवाही करवाने के बाद आपको आपके हिस्से के पैसे दिलबा दूंगी.
लेकिन उक्त बहन ने सारी कार्रवाही करने उपरान्त भी उन्हें उनके हिस्से के पैसे नहीं दिए.
बताया यह अब अपने हिस्से के पैसे लेने के लिए इधर -उधर भटक रही हैं.
वहीं ठगी का शिकार हुई तीनो बहनो में बेही पठियार से संतोष देवी
मोच से कमला व सैना ने भी न्याय को अपील क़ी है साथ ही उन्होने कहा इसकी शिकायत 1100 नंबर पर व पुलिस में भी दे दी गईं है.
कोई टिप्पणी नहीं