आवारा जानवरों और कुत्तों के आतंक से लोग परेशान
आवारा जानवरों और कुत्तों के आतंक से लोग परेशान
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
नगरोटा सूरियां में लोग कुत्तों के आतंक से पहले ही परेशान है दो दिन पहले एक महिला पर बस अड्डे पर दुकान पर सामान खरीदते कुत्ते ने हमला कर उसे घायल कर दिया था और आज एक पागल गधे ने नगरोटा सूरियां में आतंक मचा दिया। एक व्यक्ति ने बताया कि वह सुबह सैर करने निकला था यदि उनके हाथ में डंडा नहीं होता तो पागल गधे ने जिस तरह से उन पर हमला किया था वह उन्हें मार देते बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वहां से बचकर निकले। इसकी सूचना तुरंत वेटरिनरी हॉस्पिटल को दी गई तथा तुरंत अस्पताल से फार्मासिस्ट सुधीर कुमार अड्डे पर पहुंच गए तथा इस पागल गधे को काबू करके इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया गया और फिर इसे दूर छोड़ दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं