जल शक्ति विभाग ने दी क्लोरीन और वालीचिंग पावडर डालने की सलाह
जल शक्ति विभाग ने दी क्लोरीन और वालीचिंग पावडर डालने की सलाह
पतलीकूहल : ओम बौद्ध /
जल शक्ति विभाग पतलीकूहल के सहायक अभियंता जोगेश ठाकुर ने सर्व साधारण जनता को सूचित किया है कि वर्तमान में लगातार वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति की के कारण पेयजल स्रोत प्रभावित हो सकते हैं। अतः जलबंधन एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल शक्ति उपमंडल कटराई द्वारा समस्त उपभोक्ताओं से आग्रह है कि आप अपने घरों पर उपयोग किए जाने वाले पानी को पीने से पहले अवश्य उबालकर ही प्रयोग करें। साथ ही, आवश्यकता अनुसार क्लोरीन की गोलियों का भी उपयोग करें। या बलूचिंग पाउडर अवश्य अपने घरों के टैंकों में डालें l यह सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार की जल जनित बीमारी से बचाव किया जा सके। उन्होंने जन मानस से अपेक्षा है कि इस कठिन समय में विभाग का सहयोग करें और सुझाई गई सावधानियों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि एक हजार की पानी की टंकी में दो से तीन क्लोरीन की गोलियां डाले। और वालीचिंग पावडर के संबंध में जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों की सलाह लें
कोई टिप्पणी नहीं