कांगड़ा जिला की विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई
कांगड़ा जिला की विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुईआज
नूरपुर : विनय महाजन /
कांगड़ा जिला की विकास समन्वय व निगरानी समिति की एक बैठक की शिरकत कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने आज धर्मशाला मे की गईं l यह वैठक कांगडा जिला की विकास समन्वय व निगरानी समिति ( दिशा) की वैठक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभागार धर्मशाला में सम्पन्न हुई।इस बैठक में जिला कांगड़ा में चल रहे भारत सरकार की समस्त योजनाओं को लेकर विभिन्न विकास व जनहित कार्यों के विषय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा तथा समीक्षा कीगईं।विभिन्न विकास कार्यों व परियोजनाओं की धरातल पर स्थिति व गति को जानने में यह बैठक महत्वपूर्ण भूमिका अभिनित करती है। बैठक का उद्देश्य यह है कि भारत सरकार के द्वारा योजनाएं जनहित में चल रही है क्या उसका वास्तव में जनता को लाभ मिल रहा है या नहीं l कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज के बारे में संसदीय क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के पहले सांसद हैं जिन्होंने सांसद बनते ही धरातल पर लोगों की आवाज को लोकसभा में उठाया और उसका समय-समय पर क्षेत्र में आकलन भी किया l संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक्ष ने किया इतना ही नहीं आपदा के समय भी उन्होंने पूरे संसदीय क्षेत्र का दौरा करके लोगों कोआश्वासन दिया कि भारत सरकार आपके साथ है l इस अवसर पर जिला कांगडा प्रशासन के समस्त अधिकारी व नूरपुर के विधायक रणबीर सिंह निक्का व कांगडा के विधायक श्री पवन काजल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं