राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल चंबा जिला के दो दिवसीय प्रवास के चलते आज डलहौजी पहुंचे के सभा - Smachar

Header Ads

Breaking News

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल चंबा जिला के दो दिवसीय प्रवास के चलते आज डलहौजी पहुंचे के सभा

 राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल चंबा जिला के दो दिवसीय प्रवास के चलते आज डलहौजी पहुंचे के सभा


 नूरपुर : विनय महाजन /

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल चंबा जिला के दो दिवसीय प्रवास के चलते आज डलहौजी पहुंचे हैं। इस दौरान विधायक विपिन परमार, डॉ हंसराज, डीएस ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल सहित विभिन्न जिला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया । 

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अपने प्रवास कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम नाग मंदिर बनीखेत में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात राज्यपाल ने पंचायत भवन बनीखेत में आपदा प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की। इस कार्यक्रम के दौरान करीब 600 प्रभावित परिवारों को राशन, तरपाल सहित अन्य राहत सामग्री का वितरण किया गया।राज्यपाल का रात्रि ठहराव परिधि गृह चंबा में रहेगा। अपने प्रवास कार्यक्रम के दूसरे दिन वे कल जिला चम्बा के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे तथा दोपहर बाद चंबा से जिला कांगड़ा के नूरपुर के लिए रवाना होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं