राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ के चुनावों में कुलवीर सिंह बने अध्यक्ष ..सुरेश कौंडल बने महासचिव
राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ के चुनावों में कुलवीर सिंह बने अध्यक्ष ..सुरेश कौंडल बने महासचिव
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
आज दिनांक 07 सितंबर 2025 दिन रविवार को हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित अध्यापक (कला ) संघ की जिला कांगड़ा इकाई का त्रैवार्षिक चुनाव राजा का तालाब के जट्ट पैलेस के सभागार में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित अध्यापक (कला ) संघ के प्रदेश महासचिव व चुनाव प्रभारी विजय कुमार हीर ने की । जिसमें संघ के जिला अध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से खंड फतेहपुर से कुलवीर सिंह टी जी टी अध्यापक रा व मा पाठशाला छतर को चुना गया । संघ के महासचिव पद के लिए ज्वाली से सुरेश कौंडल टी जी टी अध्यापक रा व मा पाठशाला हरसर तथा संघ कोषाध्यक्ष पद के लिए खंड इंदौरा से नरेश कुमार टी जी टी अध्यापक रा मा पाठशाला रप्पड़ को चुना गया इसके साथ शिक्षा खंड धर्मशाला से यशपाल सिंह का चुनाव वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए किया गया । इस अवसर पर जिला भर से विभिन्न शिक्षा खंडों के लगभग 70 प्रतिनिधियों के भाग लिया ।
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष कुलवीर सिंह ने बताया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए जल्द ही कार्यकारिणी विस्तार किया जाएगा। और समस्त खंडों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा । संघ के जिला महासचिव सुरेश कोंडल ने सभी प्रतिनिधियों का आभार जताते हुए आश्वस्त किया कि संघ को सुदृढ़ करने और अध्यापकों की आशाओं पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे । अंत में प्रदेश महासचिव विजय कुमार हीर ने अपने ओजस्वी भाषण में संघ के महत्व संघ के कार्यों और संघ के लक्ष्यों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया । इस अवसर पर नरेश सिंह , जतिंदर कुमार भारतेंदु शर्मा , राजेश पगरोत्रा , दिनेश कुमार कुशल सिंह रजनीश सिंह, जयविंदर सिंह , विजय धीमान , केवल कृष्ण , रीता शर्मा ,अर्जुन कुमार, सुरेंद्र कुमार , शशि कुमार, स्वरूप धीमान,यशपाल , विजय कुमार , राकेश कोंडल , भूपिंदर सिंह आदि को राज्य चुनाव डेलीगेट बनाया गया । इस चुनाव प्रक्रिया में संजय धीमान , विजय हीर , समेत लगभग पचहत्तर प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।


कोई टिप्पणी नहीं