ज्वाली के पीड़ित युवा ने वीडियो व्यान जारी कर सुनाया दुखड़ा, - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के पीड़ित युवा ने वीडियो व्यान जारी कर सुनाया दुखड़ा,

 ज्वाली के पीड़ित युवा ने वीडियो व्यान जारी कर सुनाया दुखड़ा,

कहा 1100 नंबर क़ी है शिकायत


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें जवाली क्षेत्र के युवा प्रवीण ने रविवार दोपहर बाद करीब तीन बजे वीडियो व्यान जारी कर अपनी व्यथा सुनाई.

उनका कहना है कि वह कुछ दिन पूर्व बीमार हुए थे.

जिस पर उसकी किडनी में पत्थरी बताई गईं.

जिसका इलाज करवाने वह पठानकोट के एक निजी अस्पताल गए थे जहां पर उनका ऑपरेशन किया गया उसके बाद नूरपुर क्षेत्र में उसी अस्पताल क़ी ब्रांच में करीब एक महीने तक चैक अप करबाया जाता रहा.

लेकिन खून न रुकने क़ी बजह से स्थिति और खराब होती गईं.

जिस पर परिजन डीएमसी लुधियाना ले गए.

जहाँ पर डॉक्टरों ने पहले मना ही कर दिया था.

बाद में निबेदन करने पर उन्होने दाखिल तो कर लिया लेकिन इतना जरूर कहा कि गारंटी कोई नहीं.

बताया डीएमसी में मिले ईलाज से मैं स्वस्थ हो गया.

बताया पठानकोट के निजी अस्पताल क़ी लापरवाही कारण उसे शारीरिक,मानसिक व आर्थिक नुक्सान हुआ है जिसकी शिकायत मैंने 1100 नंबर पर कर दी है.. तो वहीं सोमवार को CMO पठानकोट, CMO धर्मशाला, CM पंजाब, CM हिमाचल को लिखित शिकायत भेजी जाएगी.

अगर फिर भी न्याय नहीं मिला तो मजबूरी में माननीय न्यायलय क़ी शरण लेनी पड़ेगी.

कोई टिप्पणी नहीं