देव भूमि जिला काँगड़ा संघ ने लगाया एक और यूनियन के माध्यम से नूरपुर क्षेत्र में जागरूक अभियान - Smachar

Header Ads

Breaking News

देव भूमि जिला काँगड़ा संघ ने लगाया एक और यूनियन के माध्यम से नूरपुर क्षेत्र में जागरूक अभियान

 देव भूमि जिला काँगड़ा संघ ने लगाया एक और यूनियन के माध्यम से नूरपुर क्षेत्र में जागरूक अभियान 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर देवभुमि ज़िला कांगडा ऐसोसिऐशन ओर देव भुमि माँ बगला मुखी टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर यूनियन कोटला के मुख्य पधाधिकारी व सदस्यों ने आज कंडवाल मे प्राईवेट गाडियों के ऊपर शिकंजा कसने के लिए एकजुट होकर इस अभियान का शुभारंभ किया l इस इस अभियान में पुलिस प्रशासन यातायात पुलिस व रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी विभाग काँगड़ा इन लोगों की मदद में आगे आए l भविष्य में प्राईवेट गाडी बाले जो अपनी गाडियो को टैक्सी में उपयोग करते है वह यह न सोचें की हमे छोड़ दिया गया भविष्य मे शिकजा कसा जायेगा l देव भुमि आगे भी ऐसे ही कार्य करती रहेगी l नूरपुर डिफेंस रोड पर आज देर शाम यातायात पुलिस जसूर ने नाका लगाया l इस नाके में देव भुमि टैक्सी यूनियन कोटला के अध्यक्ष व देवभुमि ज़िला कांगडा ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष नरेश कुमार , उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर.सचिव बलविन्दर सिंह , कोषाध्यक्ष , सलाहकार सदस्य नरेश कुमार , नवदिप सिंह , प्रितम सिंह , साहिल, विजय , अजय कुमार ,अभिषेक , व अन्य सदस्य मोके पर मोजुद थे .

कोई टिप्पणी नहीं