पूर्व मंत्री डॉ रामलाल मार्कडेय ने आपदा से प्रभावित तोदबेली गाँव का दौरा करने के बाद सरकार पर साधा निशाना। - Smachar

Header Ads

Breaking News

पूर्व मंत्री डॉ रामलाल मार्कडेय ने आपदा से प्रभावित तोदबेली गाँव का दौरा करने के बाद सरकार पर साधा निशाना।

 पूर्व मंत्री डॉ रामलाल मार्कडेय ने आपदा से प्रभावित तोदबेली गाँव का दौरा करने के बाद सरकार पर साधा निशाना।


केलांग : ओम बौद्ध /

पूर्व मंत्री राम लाल मार्कण्डेय ने बताया कि लाहौल घाटी के लोग अभी इस आपदा के डर से ऊभरे नहीं है कि सरकार के दावे हवा-हवाई में ही है लोगों के खेतों में पानी , मलबा घुस गया है रास्ते बंद पड़े हैं कई गांव में बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं अधर में है मगर सरकार कि तरफ से अभी तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई दे रही। न ही किसी बड़े नेता द्वारा घाटी का दौरा किया गया है l 

स्थानीय विधायक का दौरा सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सिमित रह गया है । और अपने सोशल मीडिया से अपने विवरज बढ़ाने के चक्कर में है l उन्हें आपदा पीड़ितों की कोई चिंता नहीं है l अभी तक जिला में लोगों को फौरी राहत नहीं मिल पाई है बाढ़ से क्षेत्र का सड़क संपर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लिंक रोड पूरी तरह खराब है एक भी लेबर सडको पर नहीं है नदी का पानी सड़क से बह रहा है जिस से पानी लोगों के खेतों को नुकसान पहुंचा रहा है स्थानीय विधायक और विभाग को इस की कोई चिंता नहीं है

डॉ रामलाल मार्कडेय ने कहा कि जल्द ही प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाई जाए और आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं और लोगों के नुकसान का आंकलन कर सरकार उन्हें तुरंत राहत प्रदान करे।

कोई टिप्पणी नहीं