मलबे से निकले तीन शव श्रीनगर पहुंचाया - Smachar

Header Ads

Breaking News

मलबे से निकले तीन शव श्रीनगर पहुंचाया

 मलबे से निकले तीन शव श्रीनगर पहुंचाया


कुल्लू : ओम बौद्ध /

 जिला कुल्लू के इनर अखाड़ा बाजार में हाल ही में हुए भूस्खलन हादसे में दबे तीन और शव बरामद कर, इन शवों को सड़क मार्ग से चंडीगढ़ रवाना किया गया, जहाँ से इन्हें हवाई मार्ग द्वारा श्रीनगर पहुंचा दिया गया।

    उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने जानकारी दी कि 3 और 4 सितंबर को हुए इस भूस्खलन हादसे में जम्मू-कश्मीर के सात लोग दब गए थे। अब तक छह शव श्रीनगर भेजे जा चुके हैं, जबकि सातवें लापता व्यक्ति की तलाश एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन युद्धस्तर पर कर रहा है।


     शनिवार को जिन शवों को बरामद कर कश्मीर भेजा गया, इनमें बकार अहमद मीर, सुपुत्र अब्दुल राशीद मीर, गांव वारसन, तहसील करालपोरा, जिला कुपवाड़ा, कश्मीर, हुसैन लोन, सुपुत्र सुल्तान लोन, गांव गुच्ची मोहल्ला, तहसील कमन, जिला गांदरबल, कश्मीर और ताहिर रीन अहमद शेख, सुपुत्र बशीर अहमद शेख, गांव सरदाव तलैल, तहसील बड़ूगांव तलैल, जिला बांदीपुरा, कश्मीर शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं