मौखर के जंगल में सड़क किनारे कटे खैर के सात पेड़,
मौखर के जंगल में सड़क किनारे कटे खैर के सात पेड़,
बिभाग ने पुलिस ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें बन खंड फतेहपुर क़ी बीत हौरी देवी के मौखर जंगल में सड़क किनारे ही बन काटुओं के सात हरे खैर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी है.
इसी बिषय पर रविवार शाम. 6 बजे जानकारी देते हुए बन खंड अधिकारी फतेहपुर ब्रहम सिंह ने बताया बिभाग द्वारा उक्त क्षेत्र में रात करीब 12 बजे नाका लग्गाया हुआ था.
उसके बाद किसी अन्य जगह पर नाका लगाया गया था इसी दौरान बन काटूओं ने खैर के सात पेड़ काट डाले .
बताया इसकी जानकारी सुबह चली जब बिभागीय कर्मचारी उक्त रास्ते से गुजर रहा था.
तो वहा पर खैर क़ी टहनिया पड़ी मिली.
फिर जब थोड़ा जंगल क़ी तरफ देखा तो. सात पेड़ खैर के कटे पाए गए.
बताया बिभाग द्वारा अज्ञात बन कटुओं के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दे दी गईं है.
कोई टिप्पणी नहीं