अटल टनल होकर मनाली-केलांग मार्ग फॉर वाई फॉर वाहनों के लिए बहाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

अटल टनल होकर मनाली-केलांग मार्ग फॉर वाई फॉर वाहनों के लिए बहाल

 अटल टनल होकर मनाली-केलांग मार्ग फॉर वाई फॉर वाहनों के लिए बहाल

जनजातीय किसानों को मिली बड़ी राहत-अनुराधा


केलांग : ओम बौद्ध /

स्थानीय विधायक अनुराधा राणा के प्रयासों और बीआरओ की कड़ी मेहनत से रविवार को अटल टनल होकर मनाली-लेह मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया।

बाढ़ और भूस्खलन के कारण 25 अगस्त से यह मार्ग बंद था। अटल टनल बंद होने से लाहौल वासियों को रोहतांग दर्रे से होकर 45 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर मनाली पहुंचना पड़ रहा था। टनल खुलने से अब किसानों को अपनी नगदी फसलें मंडियों तक पहुंचाने में बड़ी सहूलियत होगी।

विधायक अनुराधा राणा आपदा के बीच लगातार बीआरओ अधिकारियों के संपर्क में रही हैं और उन्होंने मौजूदा हालात से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया। इसके नतीजे स्वरूप सड़क बहाली के कार्य को गति मिली। उन्होंने कहा कि बीआरओ ने कठिन परिस्थितियों में भी अपना वचन निभाकर जनजातीय लोगों और सब्जी कारोबारियों को बड़ी राहत दी है।

शनिवार को सिस्सू में बीआरओ दीपक प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता राजीव कुमार ने विधायक अनुराधा को भरोसा दिया था कि एक दिन के भीतर अटल टनल होकर ट्रैफिक खोल दिया जाएगा। रविवार को बीआरओ ने वादा पूरा कर जनता का विश्वास जीता।

मुख्य अभियंता राजीव कुमार ने अनुराधा को बताया कि संगठन जल्द ही पांगी-मनाली और मनाली-लेह सड़क मार्ग बड़े वाहनों के लिए भी खोल देगा। इसके लिए सैकड़ों कामगार, अधिकारी और जवान दिन-रात मशीनों के साथ तैनात हैं।

कोई टिप्पणी नहीं