उझी घाटी के सरसेई और रांगडी में दस घरों पर मंडरा रहा खतरा
उझी घाटी के सरसेई और रांगडी में दस घरों पर मंडरा रहा खतरा
सरकार और प्रशासन नहीं ले रहा सुध
मनाली : ओम बौद्ध /
मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरसेई , रांगडी गांव में रह रहे लगभग दस घरों पर खतरा मंडरा रहा है l 1995 और 2023 की बाढ़ में यहां पर दर्जनों बीघा भूमि बाढ़ में बह गई इस बार भी लोगों की निजी जमीनों को नुकसान पहुंचा है l और घरों को भी क्षति हुई है l जब भी ब्यास नदी में बाढ़ आती है तो हर बार यहां लोगों को नुकसान झेलना पड़ता है l इसी गांव के साथ नीचे लगती वन भूमि का भी कटाव हो रहा है l भूमि कटाव होने से हर वर्ष यहां की जमीन धंस रही है और लोगों के घरों को खतरा बना हुआ है l बीते और इस वर्ष भी स्थानीय लोगों ने 14 मील के पास हो रहे खनन को रोका था l स्थानीय निवासी कर्म चंद, केहर सिंह, योग राज, पुने राम,डोले राम, होतम राम, कृपाल चंद और होतम राम ने बताया कि यहां इतना नुकसान होने के कारण आज तक न किसी नेता ने और न ही कोई प्रशासन यहां रह रहे लोगों की सुध लेने आया l उन्होंने कहा कि यहां पर नेता सिर्फ चुनाव के दौरान ही नजर आते हैं उसके बाद लोगों की सुध नहीं लेते l लोगों ने मांग की है कि यहां नीचे 14 मील खनेड से आरसीसी की दीवार लगाई जाए या व्यास नदी के वहाब को बीच से निकाला जाए l ताकि सरसेई और रांगडी के दर्जनों घरों के लोगों को अपना आशियाना छोड़ने पर मजबूर न होना पड़े
कोई टिप्पणी नहीं