गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में मनाई गई भारतेन्दु हरिश्चंद्र जयंती
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में मनाई गई भारतेन्दु हरिश्चंद्र जयंती
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में हिंदी विभाग की ‘हिंदी साहित्य परिषद्’ के तत्वाधान में भारतेन्दु हरिश्चंद्र जयंती का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद् की अध्यक्ष कला संकाय तृतीय वर्ष की छात्रा निकिता ने किया।
इस अवसर पर हिंदी भाषा में भारतेंदु हरिश्चंद्र के हिंदी साहित्य को अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला गया।
महाविद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने हिंदी विभाग की साहित्य परिषद को कार्यक्रम की सफलता की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को हिंदी साहित्य की गौरवशाली परंपरा से जोड़ते हैं और उनमें साहित्यिक चेतना का विकास करते हैं।
हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शिल्पी ने कार्यक्रम आयोजन के लिए महाविद्यालय निदेशक एवं प्रधानाचार्य का धन्यवाद करते हुए समिति के सभी सदस्यों के कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेने की सराहना की। सहायक प्राध्यापक हिंदी श्रीमती आमना देवी ने भी विद्यार्थियों से इस अवसर पर अपने विचार सांझा किए। समिति की उपाध्यक्ष सुहानी, महासचिव स्नेहा सदस्य लक्ष्मी, काजल रिया ने भी भारतेन्दु हरिश्चंद्र की उपलब्धियों और हिंदी साहित्य में योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं