राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
विधायक आशीष बुटेल ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी किया सम्मानित
पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने मंगलवार को शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय, पालमपुर में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जयंती पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
विधायक ने इस दौरान शहीद मेजर सोम नाथ शर्मा,शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा और शहीद मेजर सुधीर वलिया की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
विधायक ने कहा कि पालमपुर वीरभूमि के नाम से जाना जाता है। देश की रक्षा में यहां के अनेक वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। सेना का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र सर्वप्रथम शहीद मेजर सोम नाथ शर्मा को प्रदान किया गया, वहीं कारगिल युद्ध में अपने अदम्य साहस व पराक्रम के लिए शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को भी परमवीर चक्र से अलंकृत किया गया। उन्होंने कहा कि शांति काल का सर्वोच्च सम्मान अशोक चक्र शहीद मेजर सुधीर वलिया को दिया गया, जबकि कैप्टन सौरभ कालिया सहित कई वीरों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
आशीष बुटेल ने कहा कि हाल ही में महाविद्यालय में गर्ल हॉस्टल निर्माण के लिए शिक्षा मंत्री द्वारा के 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में हिंदी, अंग्रेजी तथा पीजीडीसीए कोर्स की कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक अवसर मिल रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान वर्ष भर पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कॉलेज प्राचार्य पंकज सूद ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित गणमान्यजनों का स्वागत एवं सम्मान किया तथा शहीद विक्रम बत्रा के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के पिता डॉ. एन.के. कालिया को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नगर निगम पालमपुर के मेयर गोपाल नाग, उपमहापौर राजकुमार, वूल फेडरेशन निदेशक मंडल के सदस्य त्रिलोक चंद, पार्षदगण तथा कॉलेज स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं