खबर का हुआ असर,एन एच पर व्यापत ब्लैक स्पॉट ठीक करने का काम हुआ आज शुरू
खबर का हुआ असर,एन एच पर व्यापत ब्लैक स्पॉट ठीक करने का काम हुआ आज शुरू
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर मीडिया द्वारा इसकी दुर्दशा का उजागर किया गया था l राष्ट्रीय राज्य मार्ग सड़क की अति सोचनीय व जर्जर अवस्था वारे मीडिया द्वारा उठाई गईं आवाज का आज धरातल पर असर दिखाई दिया l आज एन एच के जसूर समीपव्रती भाग की सड़क की रिपेयर का कार्य फोरलेन कंपनी द्वारा शुरू किया गयाl इतना ही नहीं जसूर के समीपव्रती छतरौली नाले की ध्वस्त पुली का भी रिपेयर वर्क शुरू हुआl इतना ही नहीं जसूर बाजार के सर्विस लेन सड़क के गड्ढे भी आज भरे गए l इस मामले में कंपनी के अधिकारी हरप्रीत सिंह का कहना है कि एन एच पर मौजूद ब्लैक स्पॉट भरने का कार्य भी शीघ्र जन हित में किया जाएगा l
कोई टिप्पणी नहीं