पर्यावरण प्रेमी का दाबा, - Smachar

Header Ads

Breaking News

पर्यावरण प्रेमी का दाबा,

 पर्यावरण प्रेमी का दाबा,

गुज्जरो द्वारा जीब जंतुओं के प्राकृतिक बास को किया गया है नष्ट 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने शनिवार दोपहर बाद तीन बजे वीडियो व्यान जारी कर दावा किया है कि वर्ड सेंचुरी एरिया में गुज्जरों ने जीव -जंतुओं के प्राकृतिक बास को नष्ट किया है.

उनका कहना रहा एक समय था जब पट्टा से लेकर मंझार तक प्लांटेशन एरिया में झाड़िया ही झाड़िया हुआ करती थी.

जहां पर जीब -जंतुओं का प्राकृतिक बास होता था.

आज वह लगभग नष्ट हो चुकी है.

बताया जीब -जंतुओ के प्राकृतिक बास को नष्ट करने के जितने गुज्जर दोषी हैं उतने ही वह अधिकारी जिनको इन्हे बचाने का जिम्मा सौंपा हुआ है..

बताया ऐसे अधिकारीयों को तो अब माननीय न्यायलय ही सजा देगा.

कोई टिप्पणी नहीं