विधायक किशोरी लाल ने बरसात से प्रभावित तरेहल पंचायत का किया दौरा - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधायक किशोरी लाल ने बरसात से प्रभावित तरेहल पंचायत का किया दौरा

 विधायक किशोरी लाल ने बरसात से प्रभावित तरेहल पंचायत का किया दौरा

प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का दिया आश्वाशन


बैजनाथ

विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने आज ग्राम पंचायत तरेहल का दौरा कर भारी बरसात के कारण पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 4 में घरों एवं गौशालाओं को हुए व्यापक नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर प्रभावित परिवारों से सीधा संवाद स्थापित कर ग्रामीणों का दुःख-दर्द साझा करते हुए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।  

विधायक किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है तथा प्रदेश के प्रभावित इलाकों में राहत एवं पुनर्वास कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार प्रदेश में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है एवं प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें शीघ्र राहत एवं पुनर्वास सहायता प्रदान की जाए।

उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि तरेहल पंचायत में प्रत्येक प्रभावित परिवार के नुकसान का आंकलन कर शीघ्र ही राहत राशि उपलब्ध करवाई जाए तथा उनके अस्थायी आवास, राशन व अन्य आवश्यक वस्तुएँ तुरंत उपलब्ध करवाई जाएँ। उन्होंने निर्देश दिए कि ध्वस्त हुई गौशालाओं के पशुओं के लिए चारे और पशु-चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

 वहीं ग्रामीणों ने विधायक किशोरी लाल के मौके पर पहुँचने को राहत भरा कदम बताया। उन्होंने कहा कि विधायक की मौजूदगी से उन्हें भरोसा मिला है कि सरकार व प्रशासन उनकी समस्याओं को गंभीरता से देख रहे हैं और शीघ्र ही आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत तरेहल प्यार चंद चौधरी, राजस्व विभाग के अधिकारी सहित प्रभावित परिवारों के सदस्य एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं